Sacred Games 3: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स(Sacred Games) को काफी पसंद किया गया था. इस सीरीज के दो सीजन आए थे और दोनों को ही बहुत पसंद किया गया था. कुछ दिनों ने सेक्रेड गेम्स के सीजन 3 बनने की खबरें सामने आ रही थीं जिसे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अफवाह बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फर्जी कास्टिंग कॉल्स का खुलासा किया है.
अनुराग कश्यप ने शेयर किया पोस्टअनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया है और उसे स्कैमस्ट बताया है अपने फॉलोअर्स से उसके खिलाफ रिपोर्ट करने के लिए कहा है. अनुराग ने लिखा- ये आदमी राजबीर_कास्टिंग स्कैमस्ट है. प्लीज इसके खिलाफ रिपोर्ट कीजिए. सेक्रेड गेम्स का कोई सीजन 3 नहीं आ रहा है. मैं इस आदमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रहा हूं.
Bigg Boss Tamil 5: Raju Jeyamohan ने शो किया अपने नाम, ट्रॉफी के साथ जीती ये रकम
अनुराग कश्यप ने जिस व्यक्ति का पोस्ट शेयर किया है. उसमें सेक्रेड गेम्स की कास्टिंग का जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि फीमेल लीड के लिए एक्ट्रेस चाहिए जो बोल्ड सीन्स कर सके. इसके साथ ही उन्होंने उम्र भी लिखी है. आखिरी में लिखा है कि सीरीज का मुंबई शूट जल्द ही शुरू होने जा रहा है. डेट्स जल्द ही बताई जाएंगी.
सेक्रेड गेम्स की बात करें तो ये एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जो इसी नाम के विक्रम चंद्रा के नोवेल पर आधारित है. इस सीरीज को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज गायवान ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में सैफ अली खान नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और राधिका आप्टे अहम किरदार निभाते नजर आए थे. वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2018 में आया था उसके बाद दूसरा सीजन 2019 में रिलीज किया गया था.
आपको बता दें अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस को अपनी आने वाली फिल्मों की जानकारी देते रहते हैं. अब वह अपने नए प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.