टीवी सीरियल अनुपमा जब से शुरू हुआ है तभी से ऑडियन्स को एंटरटेन कर रहा है. शो में आ रहा हर ट्विस्ट दर्शकों को बहुत पसंद आता है. अनुपमा में इस समय अनुज के साथ उनकी केमिस्ट्री दिखाई जा रही है जो दर्शकों को बहुत पसंद आती है. हर बार की तरह ये जोड़ी धमाल मचा रही है. शो में कितना भी ड्रामा चल रहा हो मगर अनुज और अनुपमा का रोमांस दिखा दिया जाता है जिसे देखकर उनके फैंस का दिन बन जाता है. होली का त्योहार आ रहा है और हर कोई इसे अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है. इसी में अनुज और अनुपमा भी शामिल हो गए हैं. अनुज और अनुपमा ने साथ में होली सेलिब्रेट की है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अनुज और अनुपम साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. उस वीडियो में दोनों रेड आउटफिट में नजर आ रहे हैं. रुपाली ने रेड कलर की साड़ी पहनी है तो वहीं गौरव खन्ना ने रेड कलर का आउटफिट पहना है.






रुपाली गांगुली ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में अनुज और अनुपमा जय जय शिव शंकर गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. रुपाली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मान डे पर मान कर रहे हैं होल डे डांस. होली वाला डांस कीजिए.


फैंस ने किए कमेंट
रोनित रॉय ने वीडियो पर कमेंट किया- आप दोनों छा गए हैं. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- हमारा मान डे हो गया सफल. फैन्स ने ढेर सारे कमेंट किए. एक फैन ने लिखा- वाओ आग लगा दी आपने. अनुज और अनुपमा के इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं.


अनुपमा लंबे समय से टीवी का नंबर 1 शो बना हुआ है. इस शो ने टीआरपी की लिस्ट में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई हुई है. शो में इस समय अनुपमा एक तरफ अनुज और दूसरी तरफ शाह परिवार के बीच फंसी हुई नजर आ रही है. जब वह अपने बारे में सोचने लगती है तभी शाह परिवार पर कोई मुसीबत आ जाती है जिसकी वजह से वह उनकी परेशानियों को सुलझाती नजर आती है.


ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट के बर्थडे से पहले फैंस को मिला सरप्राइज, रिलीज हुआ RRR का गाना शोले, जेआर और राम चरण को अकेले टक्कर देती दिखीं


कभी 25 कमरों वाले बंगले में रहने वाले इस एक्टर को किस्मत ने दिया था जोर का झटका, चॉल में गुजारी ज़िंदगी और यहीं हो गई मौत!