आर्टिकल 15 और थप्पड़ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा अपने बेबाक अंदाज और विचारों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही ऐसा ही एक विचार शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए लोगों को अलसंख्यकों के आगे एक घुटने पर झुकने का चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तानियों को चैलेंज करता हूं कि एक दिन तय करें और देश के अल्पसंख्यकों के सामने एक घुटने पर झुक कर दिखाएं.


डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने लिखा, 'मैं हिंदुस्तानियों को चुनौती देता हूं कि एक तारीख तय करो और देश के अल्पसंख्यकों के सामने एक घुटने पर झुक कर दिखाओ. करते हो 2 अक्टूबर को? माफी मांगते हैं इतने सालों की. ट्विटर और फेसबुक से आगे निकलो.' अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई उनके इस ट्वीट का समर्थन कर रहा है, तो कोई विरोध कर रहा है.


यहां देखिए अनुभव सिन्हा का ट्वीट-





इसके साथ ही डायरेक्ट ने इसमें अगला ट्वीट जोड़ते हुए सभी वर्गों को इस तरह के करने के लिए कहा. उन्होंने लिखा, 'सब को गिन रहा हूं. दलित, आदिवासी सब.' गौरतलब है कि अनुभव सिन्हा अपनी फिल्मों के जरिए, तो समाज पर सोच और रूढ़िवादिता पर चोट करते हैं, वही सोशल मीडिया पर अपने आइडिया और विचारों के जरिए सरकार और अन्य गलत चीजों पर कटाक्ष करते हैं. जिसे लेकर वह कई बार ट्रोल भी हो चुके हैं. तापसी पन्नु स्टारर  फिल्म 'थप्पड़' और आयुष्मान खुराना स्टारर 'आर्टिकल 15' ऐसी ही फिल्में हैं.


Sexual Harassment: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी का बड़ा खुलासा, बोलीं- मना करने पर चाचा ने कर दी थी ऐसी हालत