Ant-Man And The Wasp Quantumania Box Office: मार्वल यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इसके साथ ही 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' (Ant-Man And The Wasp Quantumania) ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया. हालांकि मंडे टेस्ट में फिल्म की कमाई में गिरावट आई है. चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को कितने करोड़ बटोरे हैं.


'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' ने मंडे को कितना कलेक्शन किया
मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों का क्रेज इंडिया में फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. स्पाइडर-मैन, आयरन मैन और डॉ. स्ट्रेंज जैसी फिल्मों ने अक्सर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.  अब  पॉल रुड स्टारर फिल्म 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' को भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ और कार्तिक आर्यन स्टारर ‘शहजादा’ से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद मार्वल फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर एक सफल ओपनिंग वीकेंड देखा. फिल्म ने शुक्रवार को 8.4 करोड़ का कलेक्शन किया था.  शनिवार को 9.3 करोड़ रुपये और रविवार को 8.15 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. हालांकि वीकेंड पर अच्छी शुरुआत करने के बाद मंडे को फिल्म की कमाई मे काफी गिरावट दर्ज की गई. Sacnilk की  रिपोर्ट के मुताबिक  पॉल रुड स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले सोमवार या रिलीज के चौथे दिन लगभग 2.3 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके साथ ही 'एंट मैन एंड वास्प कांटो मेनिया' का भारत में रिलीज के पहले तीन में कुल कलेक्शन 28.15 करोड़ रुपये हो गया है.


मार्वल कॉमिक्स पर बेस्ड है एंटमैन 3
अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प: कांटो मेनिया' मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है. वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटक हैं जबकि मार्वल स्टूडियोज प्रोडक्शन कंपनी है. फिल्म में पॉल रुड ने स्कॉट लैंग और इवांगेलिन लिली ने पीटन रीड-निर्देशित और जेफ लवनेस-लिखित फिल्म एंट-मैन में होप वैन डायन की भूमिका निभाई है. जोनाथन मेजर, कैथरीन न्यूटन, डेविड डेस्टमलचियन, कैटी ओ'ब्रायन, विलियम जैक्सन हार्पर, बिल मरे, मिशेल फ़िफ़र, कोरी स्टोल और माइकल डगलस भी अहम रोल में हैं.