Annu Kapoor Robbed In France: छोटे और बड़े पर्दे के मशहूर एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) इन दिनों फ्रांस में हैं और इसी दौरान वह एक बड़े हादसे के शिकार हो गए. अन्नू ने वीडियो शेयर कर बताया था कि यूरोप ट्रिप के दौरान उनका कीमती सामान लूट लिया गया था. इस वाक्ये के बाद अब फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी अपनी आपबीती बताई है.


दरअसल, अन्नू कपूर का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्रांस के एक ट्रेन में बैठे नजर आ रहे हैं और अपने साथ घटी एक घटने का जिक्र करते नजर आ रहे हैं.






इसी वीडियो पर रिएक्ट करते हुए हंसल मेहता ने बताया कि उनके साथ भी कुछ ऐसी ही घटना घट चुकी है. हंसल मेहता ने अपना अनुभव एक ट्वीट के जरिए शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि 'मैंने अन्नू कपूर सर का एक वीडियो देखा जिसमें वह बता रहे हैं कि उनके कीमती सामान को फ्रांस में लूट लिया गया था. कुछ इसी तरह का मेरा भी एक्सपीरिएंस है. Louvre  म्यूजियम में मेरा पर्स चोरी हो गया था और मेरा कैश. डेबिट, क्रेडिट कार्ड सब चला गया था'. आगे उन्होंने लिखा, 'मेरे साथ मेरी दो छोटी बच्चियां भी थी. मैंने फिर अपनी पत्नी को कॉल किया और बताया कि मेरे साथ क्या हुआ है. उससे मैंने कहा कि मुझे कुछ पैसे दे दो, जिससे मैं वापस आ सकूं. घबराहट और डर की वजह से मेरी पूरी फैमिली वैकेशन बर्बाद हो चुकी थी. मैंने फिर कार्ड्स को ब्लॉक करवाया'.




फ्रांस जाने वालों को दी हिदायत
हंसल मेहता ने बताया कि कैसे उन्होंने चोर को कामयाब नहीं होने दिया. उनके मुताबिक, पर्स में शायद ही कुछ कैश था. कार्ड्स भी ब्लॉक करवा दिए गए थे. मॉरल ऑफ द स्टोरी यह है कि जब फ्रांस जाएं तो इस तरह की लूट से सावधान रहें. इंडिया को तो बिना मतलब ही बदनाम किया जाता है'.


यह भी पढ़ें-


The Lord Of Rings: द ओर्क्स का फर्स्ट लुक आया सामने, खतरनाक चेहरा देख फैंस के बीच मचा तहलका


Anshula Kapoor: अंशुला कपूर ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी Insecurity, जीजा Anand Ahuja ने कमेंट कर कही ये बात