Ankita Lokhande Troll : टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अक्सर किसी ना किसी वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. कभी अपने ब्वॉयफ्रेंड की वजह से तो कभी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की वजह से, अक्सर लोग एक्ट्रेस को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते रहते हैं. अब हाल ही में अंकिता एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. एक्ट्रेस के एक वीडियो को लेकर यूज़र्स उनसे काफी ख़फा नज़र आ रहे हैं और कमेंट उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं.
दरअसल, अंकिता ने कल यानी 6 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो पति के साथ कार में नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में अंकिता के बैकग्राउंड में पलक तिवारी और गुरुरंधावा का हिट सॉन्ग 'बिजली' चल रहा है जिसपर अंकिता कार में बैठे ही मूव्स करती दिख रही हैं. इस वीडियो में कोई खराबी नहीं है बस इत्तेफाक़ से अंकिता ने शायद दिन गलत चुन लिया.
दरअसल, कल यानी 6 जनवरी को भारत की महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर छा गई. सेलेब्स और आम लोगों से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने लता दीदी को नम आंखों से विदाई दी. इस मौके पर हर कोई भावुक नज़र आया ऐसे में इस शोक के बीच अंकिता का डांस करते हुए वीडियो लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को खरी खोटी सुना दीं. हालांकि बाद में अंकिता लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया.
Bollywood Valentine : Gauri के लिए 5 साल तक हिंदू बनकर रहे थे Shah Rukh Khan, ऐसी थी दोनों की 'दीवानगी'