Anjali Arora Receive Boyfriend : इंटरनेट सेंसेशन अंजलि अरोड़ा वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी फेमस थी हीं, लेकिन 'लॉक अप' ने अंजलि की इस पॉपुलैरिटी को दोगुना कर दिया. हाल ही में कंगना रनौत के शो में नज़र आईं अंजलि अब अक्सर अलग-अलग वजहों से खबरों में छाई रहती हैं. शो में अंजलि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की वजह से चर्चा में रही थीं. 'लॉक अप' में दोनों के बीच एक खास बॉन्ड दिखा था, जो दोस्ती से कुछ ज्यादा लग रहा था. हालांकि बाहर आकर दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली और अपने-अपने पार्टनर्स के साथ नज़र आने लगे.


अंजलि इस वक्त मुंबई पहुंची हुई है, हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वो अपने ब्वॉयफ्रेंड आकाश को रिसीव करने पहुंची थीं. मुंबई एयरपोर्ट से अंजलि के कुछ वीडियोज़ सामने आए हैं जिसमें वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को रिसीव करती दिख रही हैं.वीडियो में दिख रहा है कि अंजलि कुछ देर ब्वॉयफ्रेंड का इंतज़ार करती हैं फिर उनके आते ही उन्हें गले लगा लेते हैं. इस दौरान  दोनों के बीच एक प्यारी सी कैमिस्ट्री नज़र आती है. इतना ही नहीं अंजलि ब्वॉयफ्रेंड के साथ पैपराज़ी को पोज़ भी देती हैं. वैसे आपको बता दें कि अंजलि ने मुंबई में घर भी खरीद लिया है. देखें वीडियो. 






क्या आकाश को होती है मुनव्वर से जलन?
शो से बाहर आने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अंजलि ने बताया था कि मुनव्वर संग उनकी दोस्ती से उनके ब्वॉयफ्रेंड को जलन होती थी. अंजलि ने कहा, 'जब आप किसी से प्यार करते हो और वो किसी और के थोड़ा करीब होने लगे तो आपको जलन होती है ये नेचुरल है. 'लॉक अप में मैं और मुनव्वर बहुत अच्छे दोस्त थे तो अगर वो किसी से बात करता था तो मुझे बुरा लगता था और मैं किसी से बात करती थी तो उसे बुरा लगता था. नाज़िल और आकाश तो हमारी असल ज़िंदगी से जुड़े हुए हैं तो उनका पज़ेसिव होना तो लाज़मी है'.