नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने कहा है कि वह मां बेशक बनीं हैं लेकिन एक्टिंग करियर छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है. हाल ही में एक खबर आई थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि अनीता बेटे आरव की मां बनने के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी. इस खबर से उनके फैन को बहुत निराशा हुई थी. इस साल की शुरुआत में अनीता ने बेटे को जन्म दिया था. अनीता ने इस पूरे वाक्ये को ट्विटर पर स्पष्टीकरण दिया है.

Continues below advertisement

मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया

अनीता ने लिखा है कि कई फैन अपसेट हो गए हैं, कई फैन ने स्क्रीनशॉट के साथ मुझे मैसेज भेजा है. कई लोगों ने हैरानी जताई कि क्या सच में अनीता ने एक्टिंग कैरियर छोड़ दिया है. मैं साफ कर देना चाहती हूं कि ऐसा कतई नहीं होगा. अनीता ने कहा कि मां बनने से पहले मैंने जो इंटरव्यू दिया था, वह मुझे अभी भी याद है. उसमें मैंने कभी नहीं कहा था कि मैं एक्टिंग कैरियर छोड़ रही हूं. मैंने कहा था कि मुझे मालूम नहीं कि मैं कब एक्टिंग में वापस आऊंगी. इसका मतलब यह नहीं था कि मैं एक्टिंग छोड़ रही हूं. इसका सवाल ही नहीं उठता. मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया.

Continues below advertisement

मैं वापस आऊंगी

अनीता ने कहा है कि वह निश्चित रूप से वापस आएंगी. उन्होंने कहा, फिलहाल मेरी प्राथमिकता मेरा बेटा आरव है. यह अभी बहुत छोटा है. इसका ख्याल रखना जरूरी है लेकिन जैसे ही मैं तैयार हो जाऊंगी और बेहतर महसूस करूंगी, वापस टीवी इंडस्ट्री में आ जाऊंगी.

उन्होंने कहा कि मैं इंडस्ट्री नहीं छोड़ूंगी. लेकिन इस समय मेरी प्राथमिकता मेरा बेटा है. 40 वर्षीय अभिनेत्री पॉपुलर शो य हैं मुहब्बतें और काव्यांजलि का हिस्सा रही हैं.