टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी एक बड़ी मुश्किल में फंसे नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्हें रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस खबर ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. फिलहाल पर्ल से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं टीवी के सेलेब्स अब पर्ल के सपोर्ट में खड़े नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में टीवी शो नागिन 3 में उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है.  


पर्ल के सपोर्ट में आई अनीता हसनंदानी


अनीता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, सुबह उठते ही पर्ल वी पुरी के बारे में बकवास खबर सुनने को मिली. मैं उसे जानती हूं. ये सच नहीं है. और सच हो भी नहीं सकता है. ये पूरी तरह झूठ है. मुझे यकीन है कि इसमें कुछ और भी मामला होगा. जल्द ही सच बाहर आएगा. लव यू पर्ल वी पुरी. इसके साथ ही अनीता ने पोस्ट में #ISTANDWITHPEARL का भी यूज किया. वहीं दूसरी तरफ पर्ल के फैन्स भी अब अनीता के साथ पर्ल के सपोर्ट में आ गए है. और लगातार इस हैशटेग को शेयर कर रहे हैं. फैन्स का कहना है कि उन्हें पर्ल पर पर भरोसा है ये सारी खबरें बिल्कुल झूठ है.


https://www.instagram.com/p/CPubXT4gxc7/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b9eee5ce-63a6-4b62-adb9-38cd125541a3


नागिन 3 में दोनों ने साथ किया काम


बता दें कि अनीता ने पर्ल के साथ नागिन 3 में साथ काम किया था. शो के दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी. अक्सर सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर करते हुए नजर आते थे.  


ये भी पढ़ें-


Salman Khan के साथ लड़ाई में KRK ने घसीटा Govinda का नाम, मिला ये जवाब


जुबानी जंग के बीच सिंगर Mika Singh पहुंचे KRK के घर, कहा- तू सारी उमर मेरा बेटा ही रहेगा, तुझसे कोई लड़ाई नहीं