The Kapil Sharma Show में ये क्या कह गए अनिल कपूर, खुल गया टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप का सच!
एबीपी न्यूज़ | 04 Jan 2021 10:39 PM (IST)
अनिल कपूर की हाल में AK VS AK सीरीज़ रिलीज़ हुई है. ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही काफी सुर्खियां बंटोर चुकी है. हाल ही में अनिल इसी फिल्म की प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे.
हाल ही में द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) के गेस्ट बने अनिल कपूर(Anil Kapoor). शो के दौरान सेट पर जमकर मस्ती हुई. एक तरफ थे कपिल शर्मा(Kapil Sharma) तो दूसरी तरफ एवरग्रीन अनिल कपूर. लिहाज़ा हंगामा तो होना ही था. हुआ भी यही. सेट पर शूट के दौरान खूब हंसी ठहाके गूंजा और मस्ती हुई. लेकिन मस्ती मस्ती में ये आखिर क्या कह गए अनिल कपूर(Anil Kapoor). उन्होंने तो वो राज़ ही उजागर कर दिया जो टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) और दिशा पाटनी(Disha Patani) कब से छिपाते आ रहे हैं. अनिल कपूर ने खोल दिया राज़अनिल कपूर की हाल में AK VS AK सीरीज़ रिलीज़ हुई है. ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही काफी सुर्खियां बंटोर चुकी है. हाल ही में अनिल इसी फिल्म की प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. जहां पर कपिल ने उनसे एक सवाल पूछा वो ये अगर इंडस्ट्री में किसी एक स्टार की डाइट चुराने का मौका मिले तो वो किसकी डाइट चुराएंगे. इसका जवाब उन्होंने ऐसा दिया कि सारी पोल पट्टी ही खुल गई. एक्टर ने कही ये बातअनिल कपूर ने इसका जवाब ये दिया कि वो डाइट तो सबसे फिट टाइगर श्रॉफ की लेना चाहेंगे लेकिन लेकिन चूंकि दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया है इसीलिए ऐसा नहीं हो सका है. वहीं उन्होंने ये बात जरुर कुबूल की कि भले ही टाइगर की नहीं लेकिन उसकी वो यानि कि दिशा पाटनी की डाइट वो चुरा चुके हैं मलंग की शूटिंग के दौरान. बस फिर क्या था अनिल कपूर का ये कहना एक बड़ा इशारा है टाइगर और दिशा पाटनी के रिलेशन की ओरसाथ में मनाया था नया सालदिशा और टाइगर के रिलेशन को लेकर अक्सर ख़बरें होती रहती हैं. लेकिन बीच में दोनों के अलग होने की बातें भी काफी हुई थी. लेकिन दोनों को न तो कभी अलग देखा गया और न ही दोनों ने कभी एक दूसरे के साथ रिश्ते की बात कबूली है. वहीं ख़बरें इस बात की भी हैं कि इस बार दोनों ने नया साल मालदीव में सेलिब्रेट किया है. ये भी पढ़ें ः Bhabiji ghar par hain में ‘गौरी मेम’ की तलाश हुई पूरी, अब विभूति पर अनीता बनकर हुक्म चलाएंगी नेहा पेंडसे