बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया अनिल कपूर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. जी हां, अनिल कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन के लाइव परफॉर्मेंस का है. अनिल कपूर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-'मुझे याद है अमिताभ बच्चन के साथ एक भरे हुए स्टेडियम में लाइव परफॉर्म करना। उस प्रेम और ऊर्जा की कोई बराबरी नहीं. आपके जल्द स्वस्थ्य और आपसे मिलने का इन्तजार है.'
इस वीडियो में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर 'बच के रहना रे बाबा' और 'माई नेम इज लखन' पर परफॉर्म कर रहे हैं. वीडियो में दोनों को जमकर गाना गाते, थिरकते, झूमते और मस्ती करते हुए साफ देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर ने साथ में 'शक्ति' और 'अरमान' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
अनिल कपूर इन दिनों अपना सारा समय घर पर बिता रहे हैं. हाल में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और उनका इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में चल रहा है. अमिताभ के अलावा उनके परिवार में उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाए गए. अभिषेक बच्चन भी नानावती अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि ऐश्वर्या और आराध्य होम आइसोलेशन में है. दुनिया भर में उनके तमाम चाहने वाले ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.