एक्टिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें नाम और शोहरत तो है लेकिन इसमें कई अनिश्चितता भी है. यहां बुरे वक्त में सितारों को ऐसी फ़िल्में भी करनी पड़ती हैं जिन्हें वह नहीं करना चाहते क्योंकि रोजी-रोटी का सवाल है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक अनिल कपूर को भी ऐसा वक्त देखना पड़ा है.



उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बुरे दौर के बारे में बात करते हुए बताया था कि एक दौर में उन्होंने कई ऐसी फ़िल्में फिल्मों में काम किया है जो अच्छी नहीं कही जा सकती हैं लेकिन पैसों के लिए अनिल ने इन्हें करने की हामी भर दी. अनिल ने एक इंटरव्यू में इन फिल्मों के नाम भी बताये थे और कहा था कि बेशक मैं उन फिल्मों के नाम बता सकता हूं. वो फ़िल्में थीं-अंदाज और हीर रांझा.



रूप की रानी चोरों का राजा के बाद बाद परिवार संकट में आ गया था.परिवार का हर सदस्य जो कर सकता था, अपनी जिम्मेदारी के मुताबिक वो कर रहा था. रूप की रानी चोरों का राजा 1993 में रिलीज हुई थी और सुपरफ्लॉप रही. इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था.संकट में पूरा परिवार साथ खड़ा रहा और अगर हमने कभी भी कोई बुरा दौर देखा तो मैं अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहूंगा, अगर आप बिजनेस में हैं तो आपको हर चीज़ देखने के लिए तैयार रहना चाहिए.