अनन्या पांडे को प्रिंटेड आउटफिट्स काफी पसंद है. उनके इंस्टाग्राम पर कई ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें एक्ट्रेस अपनी प्रिंटेड ड्रेस को फ्लॉन्ट कर रही हैं. जहां कुछ लोगों को सॉलिड कलर ज्यादा पसंद होते हैं, वहीं कुछ को प्रिंट्स और कलरफुल आउटफिट्स. अनन्या भी इन्हीं में से हैं. फिल्म प्रमोशन का मौका हो या एयरपोर्ट लुक, ज्यादातर अनन्या प्रिंट्स पहनना पसंद करती हैं. आज हम उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिनमें वो प्रिंट्स के साथ एक्सपेरीमेंट कर रही हैं.
हमारे पसंदीदा लुक्स में से एक जिसमें अनन्या ने एक वन-शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है. इस फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस में स्टेटमेंट स्लीव थीं. शाइनी मेकअप और बड़े हुप्स के साथ, अनन्या ने इस लुक को पूरा किया था.
इस थाई-हाई स्लिट ड्रेस में अनन्या ने बोल्डनेस का तड़का लगाया. इस ड्रेस में कमर के चारों ओर डिटेलिंग थी. ये रंगीन प्रिंट एक्ट्रेस की खूबसूरती को और बढ़ा रहा था.
पोल्का डॉट ड्रेस हमेशा ही ट्रेंड में रहती हैं. अभिनेत्री ने एक ट्रेंडी को-ऑर्ड आउटफिट पहना जिसपर क्लासिक प्रिंट हर किसी का ध्यान खींचने के लिए काफी था.
यह भी पढ़ेंः
Alia Bhatt के वॉर्डरोब की ये 3 एथनिक सूट्स आपको भी आएंगी पसंद, देखिए
Diet से लेकर डांस तक, खुद को फिट रखने के लिए ये सब करती हैं Mouni Roy