Siddhant Chaturvedi Upcoming Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीनों एक नई फिल्म में दिखाई देने वाले हैं जो एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी की नई फिल्म है. इस फिल्म के नाम का खुलासा अभी हाल ही में हुआ है और इस फिल्म का नाम है ‘खो गए हम कहां. (Kho Gaye Hum Kahan)’ जोया अख्तर(Zoya Akhtar), अर्जुन वरेन सिंह (Arjun Varain Singh) और रीमा कागती (Reema Kagti) द्वारा लिखित ये फिल्म 'डिजिटल' बॉम्बे शहर में तीन दोस्तों की 'डिजिटल' एज की कहानी के रूप में बताया जाएगा. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है.






अनन्या पांडे शकुन बत्रा की आने वाली फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी. अनन्या पांडे गली बॉय अभिनेता के साथ खो गए हम कहां जैसी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें, फिल्म द व्हाइट टाइगर में भी आदर्श गौरव हिस्सा थे. अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिनट की वीडियो शेयर की है. वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, ‘अपने दोस्तों को खोजें और आपको Kho Gaye Hum Kahan की आवश्यकता नहीं होगी.’ वीडियो में सभी सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और एक सेल्फी के लिए पोज देते दिख रहे हैं.


खो गए हम कहां के निर्माताओं ने अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव की एक वीडियो भी साझा की है. वीडियो में तीनों को एक साथ समय बिताते देखा जा सकता है. जसलीन रॉयल का गाना खो गए हम कहां उस वीडियो में सुनने को मिल रहा है. खबरों के अनुसार 'खो गए हम कहां' से अर्जुन वरैन सिंह अपने निर्देशन का डेब्यू कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली है.


Ananya Panday को खूब पसंद है Burger-Pizza, फिर भी अपने Slim Figure को कर लेती हैं मेंटेन, जानना चाहेंगे क्या है Secret?


Deepika Padukone ने डायरेक्टर शकुन बत्रा की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की पूरी, शेयर की ये खास तस्वीरें