Video: वाजिद खान का पुराना वीडियो ट्विटर पर देख प्रसून जोशी बोले- 'पुराने तारों को छेड़ने के लिए शुक्रिया'
एबीपी न्यूज़ | 10 Jun 2020 01:04 PM (IST)
बॉलीवुड के दिवंगत संगीतकार वाजिद खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिग्गज गीतकार प्रसून जोशी के बारे में बात कर रहे हैं. वाजिद ने कहा कि प्रसून के साथ काम करना चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही मजेदार भी था.
बॉलीवुड के नामी संगीतकार वाजिद खान के निधन को 9 दिन हो गए हैं. 1 जून को अचानक हुए निधन ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को शोक में डुबो दिया था. अब वाजिद का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने उनके करीबियों और फैंस को एक बार फिर भावुक कर दिया है. गीतकार प्रसून जोशी ने भी इस वीडियो को देखकर वाजिद को याद किया. ट्विटर पर एक यूजर ने वाजिद खान का ये पुराना वीडियो शेयर किया. इसमें वाजिद बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और कवि प्रसून जोशी के बारे में बात कर रहे हैं. वाजिद ने की प्रसून की तारीफ प्रसून के बारे में बात करते हुए वाजिद ने कह रहे हैं वो न सिर्फ अच्छा लिखते हैं बल्कि उनको संगीत की भी बहुत अच्छी समझ है और वो संगीतकार के लिए चैलेंजिंग सिचुएशन बनाते हैं. वाजिद ने इस वीडियो में कहा था कि उन्हें प्रसून जोशी के साथ काम करके बहुत मजा आया और वो बहुत चुनौतीपूर्ण भी था. इस वीडियो पर प्रसून ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने वाजिद को याद करते हुए लिखा, “धन्यवाद आपने कई पुराने तारों को छेड़ दिया, वाजिद वाकई बहुत खास थे.” कोरोना से संक्रमित थे वाजिद वाजिद खान कोरोना से संक्रमित थे और किडनी फेलियर के कारण उनका निधन हुआ था. साजिद-वाजिद की जोड़ी बॉलीवुड की हिट संगीतकार जोड़ियों में से एक थी. 43 साल के वाजिद के निधन के साथ भाईयों की ये जोड़ी टूट गई. बड़े भाई साजिद ने अपने भाई की मौत के बाद उनका आखिरी वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें अस्पताल के बेड में बैठे हुए वाजिद मोबाइल फोन पर पियानो बजा रहे थे. ये भी पढ़ें Video: ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्कूटी पर घूमने निकलीं श्रद्धा कपूर, कैमरा देखकर यूं छुपा लिया चेहरा माही विज ने बेटी संग पोस्ट की तस्वीर, एक्सप्रेशन देख फैंस ने जमकर बरसाया प्यार