Amrita Singh Divorce: जब अमृता सिंह ने पहली ही डेट के बाद Saif Ali Khan को दे दी थी अपनी कार की चाबी, ये थी वजह!
ABP Live | 31 Dec 2021 01:48 PM (IST)
Amrita Singh Divorce: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी.
अमृता सिंह, सैफ अली खान
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की, जिनकी शादी से लेकर तलाक तक सब कुछ सुर्खियों में रहा था. जी हां, आज हम आपको सैफ और अमृता की पहले डेट से जुड़ा एक इंट्रेस्टिंग वाकया सुनाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ और अमृता की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी.
अमृता को देखते ही सैफ उन्हें अपना दिल दे बैठे थे. कहते हैं इस मुलाकात के कुछ ही दिन बाद सैफ ने अमृता से डेट पर चलने के लिए कहा था. हालांकि, अमृता ने कहीं बाहर जाने की जगह सैफ को ही अपने घर बुलाना बेहतर समझा था.
खबरों की मानें तो पहली डेट में अमृता के घर गए सैफ पूरे दो दिन तक वहीं रुके थे. जब जाने की बारी आई तब एक्टर को ध्यान आया कि उनके पास तो पैसे ही नहीं हैं. ऐसे में सैफ ने एक्ट्रेस से 100 रुपये मांगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तब अमृता ने सैफ से कहा था कि वे उनकी गाड़ी ले जाएं ताकि इसी बहाने वे इसे वापस देने आएंगे और दोनों की दोबारा मुलाकात हो सकेगी. आपको बता दें कि सैफ-अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे भी हुए जिनमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) शामिल हैं.
हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद ही अमृता सिंह और सैफ अली खान के रिश्तों में खटास आने लगी थी. इसका नतीजा ये हुआ कि शादी के 13 सालों बाद साल 2004 में इनका तलाक हो गया. बताते चलें कि तलाक की एक बड़ी वजह सैफ और अमृता के बीच का बड़ा एज डिफरेंस भी था. शादी के समय सैफ जहां 21 साल के थे वहीं अमृता सिंह की उम्र 33 साल थी.