Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी से लेकर तलाक तक की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी. शादी के समय अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस थीं वहीं, सैफ अली खान ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. यही नहीं, एक और वजह थी जिसके चलते सैफ और अमृता की शादी चर्चाओं में आई थी, असल में सैफ उम्र में अमृता से 12 साल छोटे थे.
बहरहाल, इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही सैफ और अमृता के बीच चल रही अनबन की खबर सामने आने लगी थी.
इस शादी से सैफ और करीना के घर दो बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान का जन्म हुआ. हालांकि, लोगों के मन में एक सवाल हमेशा से रहा कि सैफ की तरह अमृता ने दूसरी शादी क्यों नहीं की थी ? ख़बरों की मानें तो तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता के पास ही थी ऐसे में बच्चों की सही और अच्छी परवरिश की खातिर एक्ट्रेस ने दूसरी शादी नहीं की थी.