Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce Reason: अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी से लेकर तलाक तक की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ और अमृता ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. असल में इन दोनों के बीच उम्र का एक बड़ा अंतर है. सैफ, अमृता से उम्र में 12 साल छोटे हैं, ऐसे में घर वाले कहीं शादी के लिए ना नहीं कह दें इस वजह से इन्होंने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर 1991 में शादी कर ली थी. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि शादी के बाद भी एक लंबे वक्त तक अमृता मां क्यों नहीं बनीं थीं.
इस बात का खुलासा खुद अमृता ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. असल में शादी के वक्त जहां अमृता इंडस्ट्री की चोटी की एक्ट्रेस थीं. वहीं, सैफ का करियर तब शुरू भी नहीं हुआ था. अमृता की मानें तो वे चाहती थीं कि सैफ पहले अपने करियर पर ध्यान दें ना कि बच्चों और परिवार की जिम्मेदारियों में फंसकर रह जाएं. यही वजह थी कि अमृता ने शादी के बाद एक लंबे समय तक बच्चे प्लान नहीं किए थे.
आपको बता दें कि सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर आपसी सहमति से अलग हो गए थे.
Bhumi Pednekar ने पहली ही फिल्म में लिया था इतना बड़ा रिस्क, मेकर्स के कहने पर किया था ये काम!
इस फिल्म में निगेटिव रोल निभाकर बदली थी प्रियंका चोपड़ा की किस्मत, बॉलीवुड में 20 साल से कर रहीं राज