Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce Reason: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी से लेकर तलाक तक सबकुछ काफी चर्चाओं में रहा था. इनकी शादी साल 1991 में हुई थी. कहते हैं इन्होंने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर यह शादी की थी. इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और मलाइका का तलाक हो गया था. ख़बरों की मानें तो इस तलाक के पीछे कई वजहें थीं, इसमें से सबसे प्रमुख बताई जाती है अमृता सिंह का व्यवहार. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक तो सैफ उम्र में अमृता से 12 साल छोटे थे, ऊपर से एक्ट्रेस उन्हें हर समय ताने दिया करती थीं. बहरहाल, सैफ से तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह के पास ही थी. इस बीच खबर आई कि अमृता से तलाक के बाद सैफ की नजदीकियां इटालियन मॉडल रोजा के साथ बढ़ने लगी थीं. ये खबर अमृता सिंह तक भी पहुंची जिसके बाद एक्ट्रेस ने सैफ के बच्चों से मिलने पर रोक लगा दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता को इस बात का डर था कि कहीं रोज़ा बच्चों को उनके खिलाफ ना भड़का दें. कहते हैं कि उस दौरान सैफ अपने ही बच्चों से मिलने के लिए तरस गए थे. हालांकि, रोज़ा और सैफ का अफेयर भी कुछ ही दिन चला जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया था.
आज 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ये सुपरस्टार, कभी बस स्टेंड पर सोए, क्लीनर तक का किया काम