Kaun Banega Crorepati 13: रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है. हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक मजेदार वाकया देखने को मिला जहां होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को एक कंटेस्टेंट ने ऐसा कुछ सिखा दिया जिसके बारे में उन्होंने पहले ना पढ़ा,ना सुना था. इस लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि दिल्ली के सुमित कौशिक हॉट सीट पर बैठे हैं और उनके बैकग्राउंड के बारे में शो में बताया जा रहा है. सुमित कुछ देर बाद बिग बी को बताते हैं कि उन्हें समोसा खाना बेहद पसंद है और वे बिना समोसे के नहीं रह सकते.
इसके बाद बातों-बातों में सुमित कहते हैं कि वो दिल्ली में एक समोसे वाले के यहां से समोसा लेते हैं जो कि एकदम जहर समोसे बनाता है. ‘जहर समोसे’ यह सुनते ही अमिताभ बच्चन चौंक उठते हैं और कहते हैं समोसा जहर बनाता है ? इसके बाद कंटेस्टेंट सुमित सफाई देते हुए कहते हैं, ‘यानी जहर मतलब किसी की तारीफ़ करना, जैसे बोलते हैं ना कि तुम एकदम जहर लग रहे हो, वैसा उस वे में’. अमिताभ इसके बाद कहते हैं ऐसा कैसे हो सकता है, ये तो गाली हो गई ? इसके बाद सुमित कहते हैं, ‘नहीं अब मान लो कोई अच्छा लगा तो उसको कह दें कि कातिल लग रहा है तो उसको क्रिमिनल थोड़ी बोल रहे हैं’.
जब KBC 13 में एक्सपर्ट बनकर टकरा गईं Amitabh Bachchan की कॉलेजमेट, महानायक ने दिया ऐसा रिएक्शन