अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो सिताबों' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसके साथ ही वह कोरोना वायरस के फैलने को लेकर परेशान हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों को जागरुक करने वाले पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा वह लोगों को इस जीवन के महत्व भी समझाते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया. उन्होंने लोगों को खूबसूरती के मायने समझाए.
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक मायूस शक्ल वाली तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के कैप्शन में वह अपने अनुभव के जरिए लोगों को सीख दे रहे हैं. उन्होंने लिखा,'जब हम फ़िल्मों में रोते हैं, तो इसलिए नहीं की समा दुखी है; बल्कि इसलिए की समा जितना हम सोच रहे थे उससे ज़्यादा खूबसूरत है ~ अब.' इस कैप्शन के जरिए बिग बी कहना चाहते हैं कि हमें किसी भी पल में मायूस नहीं होना है, क्योंकि हर पल पहले से ज्यादा खूबसूरत है. यहां देखिए अमिताभ बच्चन का इंस्टाग्राम पोस्ट-