KBC 13: जब Amitabh Bachchan ने खोली अपने ही घरवालों की पोल, बोले- लॉकडाउन में भी अक्सर बाहर घूमने जाते थे परिवार वाले!
एबीपी न्यूज़ | 09 Oct 2021 07:56 PM (IST)
‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) शो के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपने घर वालों की याद आ गई. उन्होंने बताया कि उनके घरवाले लॉकडाउन में घर से बाहर जाया करते थे.
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन,अमिताभ बच्चन, जया बच्चन
Kaun Banega Crorepati 13: पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) के सेट्स पर अक्सर कई मजेदार वाकये सुनने को मिल जाते हैं. कभी कोई किस्सा शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सुना देते हैं, तो कभी शो के अन्य कंटेस्टेंट्स कुछ ऐसा बता जाते हैं कि दर्शकों को मजा ही आ जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में प्रसारित हुए केबीसी 13 के एपिसोड में, जहां कंटेस्टेंट दिव्या सहाय (Divya Sahay) ने बड़ा ही मजेदार किस्सा बिग बी के साथ शेयर किया है.
कलकत्ता के एक प्राइमरी स्कूल की टीचर दिव्या ने बताया कि उनके और उनके पति की हाइट में उतना ही डिफरेंस है जितना कि अमिताभ बच्चन और उनकी वाइफ जया बच्चन की हाइट में है. शो के दौरान दिव्या ने यह भी बताया कि कैसे वो लॉकडाउन के समय घर से बाहर जाया करती थीं. दिव्या के यह बात बोलते ही अमिताभ बच्चन को अपने घर वालों की याद आ गई और उन्होंने लॉकडाउन के समय का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ ऐसा ही हमारे घर का हाल था.
अमिताभ ने बताया, ‘हमारे घर पर जो ये कार्यक्रम देख रहे होंगे वो इतने परेशान हो रहे होंगे. हमारे घर पर ऐसा ही होता है. मैं पूछता हूं कि कहां जा रहे हो? घर में रहो, वो लोग चुपचाप कहीं निकल जाएंगे, घूमने फिरने जाना है. मैं कहता हूं कि कोविड चल रहा है तो बोलते हैं कि हमने तो इंजेक्शन लिया हुआ है.’ आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की आंच बिग बी के घर तक भी आई थी. जब पिछले साल जया बच्चन को छोड़ अमिताभ बच्चन समेत अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को कोरोना हो गया था. बहरहाल, केबीसी 13 ऐसे ही मजेदार वाकयों के चलते लगातार सुर्खियो में बना हुआ है.