अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 13) के सेट्स पर अपनी फिल्म ‘हम’ (Hum) के एपिक सॉन्ग ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर परफॉर्म किया है. जी हां, खुद बिग बी ने इंस्टाग्राम पर इस एपिक डांस को करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. अमिताभ द्वारा तस्वीरें शेयर करते ही यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. बिग बी की इस पोस्ट को 6 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं इस पोस्ट पर अब तक 2800 से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं.
अमिताभ बच्चन को ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर परफॉर्म करता देख बॉलीवुड के अन्य सितारे भी फूले नहीं समा रहे हैं. अमिताभ की पोस्ट पर कमेंट करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा है, ‘अरे ओ टाइगर… मेरी जानेमन.’ आपको बता दें कि साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम’ में अमिताभ बच्चन के करैक्टर का नाम टाइगर था. वहीं, अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर एक्टर सुनील शेट्टी ने भी कमेंट करते हुए हार्ट शेप की इमोजी शेयर की है.
ये भी पढ़ें : Rekha से जब Simi Garewal ने पूछा, क्या वो Amitabh Bachchan से प्यार करती हैं? तब ऐसा था एक्ट्रेस का जवाब
Rekha अपनी खूबसूरती और Fitness के लिए करती हैं बस ये छोटा सा काम, दंग रह जाएंगे उनका Secret जानकर