2020 कैसा रहा ये तो हम सब जानते ही हैं. इस साल के शुरुआत से लेकर अब तक कोरोनावायरस का खात्मा नहीं हो चुका है. कोरोना के चलते लॉकडाऊन हुआ, लोग बेरोजगार हुए, काम धंधा सब ठप हो गया. और इसीलिए 2020 को अच्छा साल नहीं माना जा रहा है. 


वहीं साल 2020 अब जाने वाला है और 2021 के वेलकम के लिए हम तैयार हैं. लेकिन आने वाले साल को किसी की नज़र न लगे इसके लिए अमिताभ बच्चन ने इंतजाम कर लिया है. 

अमिताभ बच्चन ने किया मज़ेदार ट्वीट

बॉलीवुड के शहंशाह ने क्या इंतज़ाम किया है वो उनके ट्वीट से पता चल जाता है. साल 2021 के आगे बिग बी ने नींबू मिर्ची टांग दिया है. साथ ही लिख दिया है कृपा कृपा कृपा. इतने ट्वीट भर से ही लोगों को अंदाज़ा हो जाता है कि अमिताभ जी क्या कहना चाहते हैं. 




वहीं इस ट्वीट पर अब लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं. वाकई अमिताभ बच्चन के सेंस ऑफ ह्यूमर का जवाब नहीं. लोगों को उनका ये अंदाज़ ए बयां खूब भा भी रहा है. बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. और अपने दिल के जज्बातों को बयां करते रहते हैं. साल 2020 किसी के लिए भी अच्छा नहीं रहा लेकिन अमिताभ बच्चन के लिए ये किसी बुरे सपने के समान था. वो इस साल खुद जानलेवा कोरोनावायरस की चपेट में आए. साथ ही अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हुई. हालांकि अब उनका परिवार सकुशल है.

अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट

वहीं बिग बी वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ब्रह्मास्त्र में दिखेंगे. ये तीन पार्ट में बनने जा रही हैं. जिसका पहला पार्ट जल्द ही रिलीज़ होगा. इस फिल्म में अमिताभ के साथ साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट होंगी. वहीं फिल्म का निर्देशन करेंंगे अयान मुखर्जी. हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी खबर आई थी कि ये 500 करोड़ में बनने जा रही है.