मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगातार योगदान दे रहे हैं. वे कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में अब तक 15 करोड़ रुपये दान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि, '' अगर जरूरत पड़ती है, तो वह अपने 'निजी कोष' में से और योगदान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे.'' बच्चन ने ब्लॉग में इस बात की जानकारी शेयर की है. अमिताभ ने योगदान की डिटेल शेयर कर अपने उन विरोधियों को जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर देश में कोरोना संकट के समय में मशहूर हस्तियों द्वारा सहायता नहीं करने का आरोप लगा रहे थे. 


हाल ही में दान किए 2 करोड़ रुपये
रविवार रात दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर बताया था कि नई दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में श्रीगुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केंद्र के लिये अमिताभ बच्चन ने दो करोड़ रुपये दान दिए हैं. बच्चन ने सोमवार रात को अपने ब्लॉग पर लिखा, ' वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में कई लोगों ने योगदान दिया है और यह जारी रहेगा. फिलहाल मेरे द्वारा दिल्ली में एक कोविड देखभाल केंद्र को दो करोड़ रुपये दान किए जाने की जानकारी अधिक सुनाई दे रही हैं. हालांकि, समय गुजरने के साथ ही मेरे निजी योगदान और दान का आंकड़ा करीब 15 करोड़ रुपये होगा.'


अमिताभ ने यह भी कहा
उन्होंने कहा, ' बेशक ये आंकड़े मेरी क्षमता से परे हैं लेकिन मैंने कार्य और श्रम किया और अपनी कमाई में से ऐसे जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाई, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता थी और ईश्वर की कृपा से यह राशि देने में समर्थ हो सका.' बच्चन ने कहा कि उनके परोपकारी कार्यों का मकसद इनका ढींढोरा पीटना नहीं था.



मशहूर अभिनेता ने कहा, ' अगर मैं अपने निजी कोष में से और भी अधिक योगदान देने लायक हुआ तो मैं इसमें हिचकिचाऊंगा नहीं. यहां कई ऐसे साथी और मित्र हैं जोकि वित्तीय रूप से मुश्किल समय से गुजरे हैं. उन्हें भी वित्तीय सहायता देकर परेशानी के भंवर से निकालने का प्रयास किया.' उन्होंने लिखा, ' यह सब कुछ अन्य लोगों को भी आगे आने और दान करने को प्रोत्साहित कर सकता है.'



विदेशों से खरीदे गए वेंटिलेटर की पहली खेप मुंबई पहुंची
बच्चन ने कहा कि उनके द्वारा विदेशों से खरीदे गए 20 वेंटिलेटर पहुंचने लगे हैं. 10 वेंटिलेटर की पहली खेप मुंबई पहुंच चुकी है और सीमा शुल्क विभाग की निकास अनुमति का इंतजार है. उन्होंने कहा, ' बुधवार तक इन वेंटिलेटर की आपूर्ति कर दी जाएगी. इनमें से कम से कम चार उन निगम अस्पतालों को दिए जाएंगे, जिन्हें मैंने चिन्हित किया है. बाकी छह में से कम से कम चार वेंटिलेटर बृह्नमुंबई महानगर पालिका समिति को सौंपे जाएंगे. बाकी के 10 वेंटिलेटर भी 25 मई तक भारत पहुंच रहे हैं और इन्हें भी मेरे द्वारा निर्धारित अलग-अलग जगहों के अस्पतालों को वितरित किया जाएगा.' 


 


अभिनेता ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी विदेशी कंपनियों से खरीदे हैं जिनकी आपूर्ति जल्द होगी. कोविड महामारी की चपेट में आने के चलते अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा एवं पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेने वाले बच्चन ने हैदराबाद के एक अनाथालय से संपर्क किया है.