बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने बुरी प्रवृत्तियों से बचने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हिंदी और मराठी में पोस्ट शेयर किया है. जिसमें बताया गया है कि लोगों को किन-किन प्रवृत्तियों से दूर रहना चाहिए.


बुरी आदतों से बचने की अमिताभ ने दी सलाह


लोगों को अच्छी आदतों के प्रति प्रेरित करनेवाले पोस्ट सामने आने के बाद अमिताभ के फैंस के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. उन्होंने ट्वविटर पर लिखा, "सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं. अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए." गौरतलब है कि अमिताभ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. अमिताभ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशंसकों के बीच काफी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में छह तरह के दुखी रहनेवाले मनुष्यों के बारे में बताया है. साथ ही ऐसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लोगों को बचने की सलाह दी है.





फैंस के लिए कविता भी लिख चुके हैं बिग बी

इससे पहले अमिताभ 14 जुलाई को मार्मिक कविता ट्वटिर पर लिख चुके हैं. उन्होंने अपनी कविता को हिंदी और अंग्रेजी में लिखकर प्रशंसकों के लिए जारी किया था.




सोशल मीडिया पर जल्द स्वस्थ होने की कामना

फिलहाल उनका ताजा पोस्ट सामने आने के बाद लोग अलग-अलग तरह से व्याख्या करने में जुट गए हैं. ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी सोशल मीडिया यूजर हैं जिन्होंने अमिताभ के ट्वीट के जवाब में फोटो और वीडियो साझा किया. आपको बता दें कि अमिताभ के साथ अभिषेक भी कोरोना का इलाज करा रहे हैं. अस्पताल में उनके भर्ती होने के बाद ऐश्वर्या राय और उनकी 8 साल की बच्ची में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. घर पर ही क्वारंटाइन कर दोनों का इलाज किया जा रहा है.


 पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा को किया प्रपोज, अंगूठी पहनाकर किया अपने प्यार का इजहार


सुपरहिट गाना 'ये तेरी आंखे झुकी झुकी' की खूबसूरत एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन की जिंदगी में आए थे कई तूफान