बॉलीवुड स्टार्स का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है. अक्सर आपने देखा भी होगा कि बॉलीवुड स्टार्स ट्रोलर्स को जवाब देने के बजाय उन्हें इग्नोर ही करना पसंद करते हैं. हालांकि, इस बार माजरा कुछ अलग है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्रोल कर दिया, हालांकि, पीछे हटने के बजाय बिग बी ने इस ट्रोलर को करारा जवाब दिया है. असल में बिग बी ने समय को लेकर एक पोस्ट किया था कि, ‘ एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली,वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे!’. इस पोस्ट के कमेंट में एक यूज़र ने उनसे पूछ लिया कि आप पान मसाले का विज्ञापन क्यों करते हैं.
यूज़र के सवाल पर बिग बी ने भी तगड़ा जवाब देते हुए लिखा है, ‘'मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं. हां, यदि व्यवसाय है तो हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है. अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है.’