बॉलीवुड एक्टर अमित साध ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'काई पो चे' से डेब्यू किया. उन्होंने दिवंगत एक्टर को याद किया है. सुशांत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. अमित साध ने कहा कि सुशांत की मौत उस वक्त हुई जब पूरा देश एक महामारी से संघर्ष कर रहा था और पिछले कुछ महीने में जो हुआ उसने पूरी इंडस्ट्री को बदलकर रख दिया है.


अमित साध ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा,"मैं हाल ही में फ्लाइट से कुल्लू से मुंबई आया. मेरी टिकट का क्रमांक नंबर 'एसएसआर' था. मैं इसे नहीं ले सकता था और मुझे महसूस हुआ कि आखिर मुझे ही ये मिला है. " उन्होंने आगे कहा,"मुझे लगता है कि कोरोना वायरस के बाद इंडस्ट्री में बदलाव हुआ है और ये उनके सुसाइड से भी प्रभावित हुई है. मुझे उम्मीद है कि हम इसके द्वारा प्रभावित हुए हैं."


हम इंसान नहीं है


अमित ने आगे कहा,"क्योंकि अगर हम इससे प्रभावित नहीं होते, हम एक इंसान नहीं हैं और अगर हम इंसान नहीं तब हमें इंसानों के बारे में कहानियां नहीं कहनी चाहिए." अमित साध ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की सबसे फेवरिट लाइन थी- ' गूसबंप्स आ रहे हैं.' यानि रोंगटे खड़े हो रहे हैं. अमित ने कहा कि सुशांत इस लाइन को एक दिन में कम से कम पांच बार कहता था.


सुशांत के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट-





आखिरी वक्त में साथ नहीं रहना का दुख

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का पता चलने के बाद अमित साध ने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा,"मैं माफी मांगता हूं... मैं तुम्हे बचाने नहीं आ पाया... मुझे मेरे जीवन में हमेशा दुख रहेगा कि मैं तुम्हारे पास नहीं पहुंच पाया. अभी बहुत ही दुखी हूं लेकिन हमेशा खुश रहूंगा कि तुम्हारे साथ 'काई पो चे' आत्म को शांति मिले भाई."


ये भी पढ़ें-


नवाजुद्दीन को हर रोल में नजर आती हैं उम्मीदें, बोले- लॉकडाउन ने फिल्में देखने का नया नजरिया दिया


कंगना रनौत और रंगोली चंदेल को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार भेजा समन, 23 नवंबर को होना होगा पेश