इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही हैं. वहीं बात करें वेबसीरीज की तो दर्शक इन्हें देखना कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं, क्योंकि फिल्मों की तुलना में इनमें ज्यादा मसाला और कंटेंट देखने को मिल जाता है. अब ऐसे में अमित साध की आनेवाली वेब सीरीज 'अवरोध' की खूब चर्चा हो रही है.





हाल ही में अमित साध कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी वेब सीरीज 'अवरोध' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस सीरीज से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उनके साथ सीरीज से जुड़े बाकी कलाकार भी मौजूद थे, जिनमें नीरज काबी और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली भी शामिल थीं.





'अवरोध' के बारे में बात करते हुए अमित ने बताया कि- 'जब उन्हें ये सीरीज ऑफर हुई थी, उस वक्त मैंने 'गोल्ड' की शूटिंग पूरी की थी. उस फिल्म में मैंने हॉकी प्लेयर की भूमिका निभाने के लिए वजन कम किया था. लेकिन 'अवरोध' के लिए मुझे 12 किलो वजन बढ़ाना पड़ा. 'अवरोध' के डायरेक्टर राज मुझसे मिले तो उन्होंने मुझे जवानों की फोटोज दिखाई, वो देखकर मुझे लगा कि ये लोग काफी फिट होते हैं और इस तरह मेरी ट्रेनिंग शुरू हुई.'





अमित ने आगे बताया- 'उस दौरान मेरा वज़न 72 किलो से 90 किलो के करीब हो गया था. इसके अलावा अपने किरदार को समझने के लिए मैंने एक कमांडो की मानसिकता को भी समझने की कोशिश की.'