Rihanna Second Pregnancy: हॉलीवुड की बेहद फेमस सिंगर रिहाना ने 2023 में सुपर बाउल में अपने हाफ़टाइम परफॉर्मेंस से म्यूजिक इंडस्ट्री में तूफान ला दिया था. उनकी दमदार परफॉर्मेंस से पहले ऐसी अटकलें भी थीं कि वह सुपर बाउल में एक बड़ी अनाउंसमेंट कर सकती हैं. इस दौरान कुछ ऐसे हिंट भी मिले थे जिनसे अफवाह उड़ी की सिंगर प्रेग्नेंट है. वहीं अब सिंगर की प्रेग्नेंसी की बात कंफर्म हो गई है. रिहाना पहले ही एक बेटे की मां हैं.
क्यों उड़ी रिहाना की प्रेग्नेंसी की अफवाहेंहाफ़टाइम सुपर बाउल परफॉर्मेंस के दौरान रिहाना को लेकर अफवाह उड़ी थी कि वे फिर से प्रेग्नेंट हैं. दरअसल टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर को परफॉर्मेंस के दौरान अपने पेट को रब करते हुए और यहां तक कि अपने कपड़ों की ज़िप को ओपन छोड़ते हुए देखा गया था. इस दौरान सिंगर अपने बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि रिहाना प्रेग्नेंट हैं. वहीं अब पिंकविला की खबर के मुताबिक, रिहाना के एक रिप्रेजेंटेटिव ने रविवार रात कंफर्म कर दिया है कि सिंगर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं.
साल 2022 में रिहाना ने बेटे का किया था वेलकमबता दें कि ग्रैमी विनर रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रैपर एसेपी रॉकी ने साल 2022 में अपने बेटे का वेलकम किया था. अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान भी सिंगर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस दौरान उन्होंने काफी रिवीलिंग फोटोशूट कराया था. उनकी नेक्ड टमी फ्लॉन्ट से इंस्पायर होकर कई बी टाउन एक्ट्रेसेस ने भी इसे फॉलो किया.
रिहाना का 2023 सुपर बाउल परफॉर्मेंसरिहाना को 2023 सुपर बाउल स्टेज पर हिट करते हुए देखा गया था. ये इवेंट अमेरिका के सबसे बड़े फुटबॉल इवेंट में से एक है जिसमें वर्ल्ड के सबसे बड़े सिंगर्स परफॉर्म करते हैं. इस दौरान रिहाना ने इवेंट में एक शानदार एंट्री की थी और डायमंड्स, रूड बॉय और वर्क सहित कई क्लासिक्स को अपने शो में शामिल किया था. इसे रिहाना की वापसी मानी जा सकती है क्योंकि 2018 के बाद से ये उनकी पहली लाइव परफॉर्मेंस थी. सिंगर ने लगभग सात सालों से एक भी एल्बम रिलीज नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- BB16 Grand Finale: एमसी स्टैन ने किया शो को अपने नाम, ग्रैंड फिनाले में शिव ठाकरे को दी मात