'कहो ना... प्यार है' की अभिनेत्री अमीषा पटेल इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ अपने फैन्स का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. अमीषा पटेल ने हाल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है. ऐसी ही एक तस्वीर जिसने फैन्स का ध्यान खींचा उसमें अमीषा एक ब्लैक टाई-अप बिकनी में अपने हॉट फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

ब्लैक बिकिनी में वो खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं. बिकिनी के साथ वह ब्लू डेनिम पहने नजर आ रही हैं. 'गदर' की अभिनेत्री ने अपने लुक को बंदना, काले धूप के चश्मे और अपने सिग्नेचर पिंक पाउट के साथ एक्सेसराइज़ किया है.

 

अमीषा पटेल ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है: ‘गर्मी की छुट्टी का माहौल..बड़ी याद आ रही है...और गर्मी की छुट्टी चाहिए?’ अमीषा पटेल ने एक बूमरैंग वीडियो भी साझा किया, जिसमें वो कैमरे से दूर भागती हुई दिखाई दे रही हैं. अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन वो इन दिनों सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. वहीं अमीषा पटेल को आखिरी बार सलमान खान के शो बिग बॉस में देखा गया था.

 

इस बीच अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ने हाल ही में रिलीज के 20 साल पूरे किए. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1947 में भारत विभाजन के समय के ऊपर बनाई गई थी.

पिछले साल अपने एक्टिंग करियर में गैप के बारे में बात करते हुए अमीषा ने कहा था, 'मैंने साल 2018 में सनी देओल के साथ एक फिल्म की थी. इसलिए मैंने सिर्फ डेढ़ साल का गैप लिया है जो ज्यादा लंबा नहीं है. इतना गैप तो शाहरुख और आमिर खान भी ले लेते हैं.’