अली गोनी और जैस्मीन भसीन की प्रेम कहानी एक रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी से शुरू हुई थी. जिसके बाद सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में भी दोनों की प्रेम कहानी देखने को मिली थी. इस शो में दोनों कई बार अपने प्यार का इजहार करते हुए भी नज़र आए थे. आपको बता दें, जैस्मीन को स्पोर्ट के करने के लिए अली गोनी की एंट्री बिग बॉस 14 में हुई लेकिन उसके बाद जैस्मीन भसीन घर से बेघर हो गईं थी. घर से बाहर आने के बाद भी दोनों ने अपनी प्यार को स्वीकार किया और अब भी अपना सारा समय एक-दूसरे के साथ बिता रहे हैं.



अली गोनी और जैस्मीन भसीन ने न केवल एक दूसरे के दिलों में बल्कि हमारे दिलों में भी अपनी जगह बनाई है. हाल ही में अली ने जैस्मीन को सुबह-सुबह एक सरप्राइज दिया और उस सरप्राइज में एक्ट्रेस के लिए काफी महंगा गिफ्ट था. जैस्मीन मे अपने आईजी की स्टोरी में एक फोटो शेयर की है. फोटो में वो अली गोनी को इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद करती दिखाई दे रही हैं. अली गोनी ने गिफ्ट में जैस्मीन को लूई वीटॉन के सफेद स्नीकर्स दिए हैं. जैस्मीन ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘अली गोनी तुम क्यों इतने अच्छे हो.’





वहीं जैस्मीन के नए लूई वीटॉन स्नीकर्स की कीमत की बात करें तो ये शूज 70,805 रुपय के हैं. इन दिनों दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. इसी के साथ दोनों अपने-अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी हैं. वहीं हाल ही में दोनों का एक पंजाबी गाना भी रिलीज किया गया था जिसमें टोनी कक्कड़ ने अपनी अवाज दी थी.