Bigg Boss 14 के इस सीजन में एक के बाद एक सीन पलटते हुए देखा जा रहा है. जहां बुधवार को बिग बॉस ने घरवालों को अगले हफ्ते का कैप्टन बनने का टास्क दिया जिसमें सभी कंटेंस्टेंट को दो टीमों में बाटा गया था. एक राहुल की टीम और दूसरी तरह रुबीना की टीम थी. इस टास्क में दोनों टीमों को ज्यादा दिल बनाकर टास्क जीतना था और वो टीम कैप्टन टास्क की दावेदारी में आ जाती. लेकिन घरवालों ने इस टास्क को गंभीरता न लेते हुए रद्द करवा दिया.





हाल ही में आज के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें बिग बॉस ने कैप्टेंसी हासिल करने का एक मौका और दिया है. लेकिन ये मौका सभी घरवालों को न मिलकर सिर्फ घर के 4 पूर्व कैप्टन को मिला. जिसमें इस टास्क के संचालक राहुल बने हैं और वो इस टास्क में अपनी मनमानी करते दिखाई देंगे. आपको बता दें, जैसा कि प्रोमो में देखा गया कि एजाज खान का इस टास्क में प्रतिनिधित्व पवित्रा पुनिया कर रही हैं.





टास्क के दौरान एजाज खान और राहुल के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिलती है. जिसमें एजाज खान ये कहते दिख रहे हैं कि राहुल अपनी खुंदक निकाल रहे हैं. जिसके जवाब में राहुल कहते हैं कि मैं इस टास्क का संचालक हूं जिसको मुझे जीताना है मैं उसको स्पॉर्ट करुंगा. जिसके बाद अली गुस्से में अपने बॉक्स से बाहर निकल जाते हैं और ये कहते हुए दिखाई देते हैं कि ‘अब कोई करे जैस्मिन को परेशान अब मैं सबको बहार निकालता हूं’. जिसके बाद सभी घरवालों के बीच लड़ाई देखने को मिलती है.