मुम्बई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से पत्नी आलिया को भेजे गये मानहानि नोटिस को लेकर जब एबीपी न्यूज़ ने आलिया सिद्दीकी से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि उनके वकील ही इस बारे में ज्यादा अच्छे से बात कर पाएंगे. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने जब आलिया के वकील अभय सहाय से संपर्क किया, तो उन्होंने फिलहाल इस मसले पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.


उल्लेखनीय है कि आलिया ने नवाज पर अपने कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिये जाने, घर की ईएमआई‌, गुजारा भत्ता, बच्चों की स्कूल फीस व उनकी देखभाल के लिए पैसे नहीं दिये जाने का आरोप लगाया था. इन सभी आरोपों को झूठा बताते हुए नवाज के वकील अदनान शेख ने आलिया को मानहानि का नोटिस भेज 15 दिनों के भीतर लिखित रूप से माफी मांगने को कहा है. नवाजुद्दीन के वकील ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि उनके पास बैंक के सारे ट्रांजैक्शन के सबूत हैं,‌ जिससे साफ हो जाता है कि अलगाव के बाद भी आलिया की सारी जरूरतें पूरी की जा रही हैं.


नवाजुद्दीन की ओर से भेजे गये मानहानि के नोटिस को लेकर आलिया ने भले ही चुप्पी साध ली हो, मगर मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात करते हुए आलिया ने दावा किया कि लॉकडाउन से पहले तक हर महीने उन्हें मेंटेनेस के तौर 3 लाख रुपये दिये जाते थे,‌ मगर मार्च महीने से यानि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से उन्हें नवाजुद्दीन की तरफ से हर महीने महज़ 50,000 रुपये ही दिये जा रहे हैं, जिससे उन्हें घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


आलिया ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि मासिक रूप से मिलनेवाले 50,000 रुपये में उनके लिए घर चलाना बेहद मुश्किल काम है. उन्होंने कहा कि वो 60 लाख रुपये कीमत की अपनी मिनी कूपर कार की ईएमआई ही 1.33 लाख रुपये आ रही थी. ऐसे में उन्हें 15 लाख रुपये में कार बेचने पर मजबूर होना पड़ा. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि घर चलाने में आ रही मुश्किल के चलते 4-5 साल पुरानी कार को उन्होंने 15 लाख रुपये में बेच दिया है.


एबीपी न्यूज़ से आलिया सिद्दीकी ने कहा, ""मैंने कभी इस बात से इनकार नहीं किया कि मुझे नवाजुद्दीन की ओर से पैसे नहीं दिये जा रहे हैं. आप मेरे बैंक अकाउंट भी देख सकते हैं कि मुझे कितने पैसे मिल रहे हैं. अपने ड्राइवर को 20,000 रुपये और अपने घरेलू स्टाफ को 20,000 प्रति महीने दे रहीं हूं और ऐसे में घर खर्च के लिए महज़ 10,000 रुपये ही घर खर्च के लिए बच रहे हैं. आप ही बताइए कि 10,000 रुपये में मैं क्या कुछ सकती हूं?"


जब एबीपी न्यूज़ ने नवाज के वकील के इस दावे के बारे में बताया कि नवाज मासिक तौर पर हर महीने 85000 रुपये देकर घर की किश्त चुका रहे हैं और घर की तमाम जरूरतों को भी पूरा कर रहे हैं, तो इसपर आलिया ने कहा कि कोई भी उनके बैंक डिटेल्स चेक कर सकता है कि उनके अकाउंट में नवाजुद्दीन की ओर से कितने पैसे आ रहे हैं,‌ जिससे पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.