Alia Bhatt in Hospital: काम के ज्यादा बोझ के चलते हुईं बीमार, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट
एबीपी न्यूज़ | 18 Jan 2021 08:55 PM (IST)
आलिया भट्ट(Alia Bhatt) के कंधों पर काम का बोझ ज्यादा बढ़ा तो अभिनेत्री की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट तक कराना पड़ गया.
आलिया भट्ट(Alia Bhatt) लगातार काम कर रही हैं. अलग अलग फिल्मों की शूटिंग में बिज़ी आलिया भट्ट(Alia Bhatt) के कंधों पर काम का बोझ ज्यादा बढ़ा तो अभिनेत्री की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट तक कराना पड़ गया. हालांकि उनके फैंस को घबराने की कोई जरुरत नहीं है. क्योंकि फिलहाल कुछ घंटे एडमिट रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. रविवार यानि कि 17 जनवरी को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्हें सर एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों को ठीक लगने पर उन्हें शाम तक छुट्टी दे गई है. फिलहाल वो ठीक हैं और फिर से शूटिंग पर लौट भी चुकी हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की कर रही हैं शूटिंगआपको बता दें कि इन दिनों आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन से पहले शुरु हुई थी लेकिन फिर रुक गई. अनलॉक के बाद फिर से शूटिंग शुरु हुई है और काफी बिज़ी शेड्यूल इस वक्त चल रहा है. हर निर्माता निर्देशक अपनी फिल्म को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं. इस फिल्म में आलिया टाइटल रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म को लेकर विवादवहीं हाल ही में फिल्म को लेकर काफी विवाद भी सामने आया है. जिन पर फिल्म बनाई जा रही है यानि गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे ने इसके कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि जिस किताब के आधार पर यह फिल्म बनाई जा रही है उसके कुछ हिस्से सही नहीं है. इससे उनकी खुद की छवि धूमिल हो सकती है. यही कारण है कि वो फिल्म की शूटिंग पर भी बैन की मांग कर रहे हैं. अगर बीते साल हालात ठीक ठाक रहते तो अब तक फिल्म रिलीज़ भी हो गई होती. ये फिल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज़ होनी थी. लेकिन अब ये 2021 में ही रिलीज़ हो पाएगी.ये भी पढ़ें ः पहली बार Priyanka Chopra के साथ काम करके Rajkummar Rao को कैसा लगा, जानिए