Alia Bhatt Shared Unseen Picture: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बड़े ही यूनीक अंदाज में अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर (Akansha Ranjan Kapoor) को जन्मदिन की बधाई दी है. आलिया की दोस्त आकांक्षा रंजन का 18 सितंबर को जन्मदिन है. आलिया ने आकांक्षा को इंस्टाग्राम पर बधाई देते हुए अपनी वेकेशन से जुड़े थ्रोबैक फोटो शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में आलिया और आकांक्षा को बीच किनारे बैठे देखा जा सकता है. आपको बता दें कि यह तस्वीरें आलिया और आकांक्षा की मालदीव ट्रिप के दौरान की हैं.
आलिया द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर 12 लाख से ज्यादा लाइक्स और 4 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आलिया ब्राइट पिंक स्ट्रिंग बिकिनी में नजर आ रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस की दोस्त आकांक्षा ने सिंगल स्ट्रैप लैवेंडर स्विमसूट पहना हुआ है. आलिया ने इस फोटो पोस्ट के साथ आकांक्षा रंजन कपूर के लिए एक कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे माय यूनिवर्स.’ आपको बता दें कि आकांक्षा रंजन कपूर ने भी इसी साल नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘गिल्टी’ से ग्लैमर जगत में डेब्यू किया है.
ये भी पढ़ें: स्टाइलिश अंदाज़ में लंच करने पहुंचीं Alia Bhatt, फ्लोरल ड्रेस में दिखीं बेहद खूबसूरत
Anushka Sharma से Alia Bhatt तक, इन 6 Bollywood Celebrities के पास हैं सबसे शानदार Vanity Vans