रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री का सबसे हॉट टॉपिन बनी हुई है. अपने फेवरेट कपल की शादी को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और छोटे से छोटे अपडेट पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं. वो अलग बात है कि शादी की आधिकारिक डेट को लेकर अभी तक कोई अनआउंसमेंट नहीं हुआ है ऐसे में लोगों के बीच ये भी कन्फ्यूज़न बना हुआ है कि आखिर आलिया और रणबीर की शादी की असली डेट है कौन सी? 


दरअसल, बीते कुछ दिनों से ये खबरें चल रही थीं कि रणबीर-आलिया की शादी 17 अप्रैल को होगी. फिर बीते खबरें आई किं अब कपल 14 अप्रैल को फेरे लेगा, लेकिन फैंस को उस वक्त झटका लगा जब आलिया के भाई राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि दोनों की शादी की तारीख टल गई है अब शादी, 20 तारीख होगी. हालांकि बाद में राहुल ने कहा कि उन्होंने शादी पोस्टपोन होने की बात नहीं कही थी. लेकिन राहुल के इस बयान को  आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट ने नकार दिया और साफ कर दिया कि कपल की शादी 20 अप्रैल को नहीं होगी.


आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने एक इंटरव्यू में इस बात का दावा किया कि आज यानी 13 अप्रैल से रणबीर आलिया  के प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो रहे हैं. वहीं आने वाले 14 अप्रैल को यह जोड़ा शादी के बंधन में बंधेगा. इस हिसाब से देखा जाए तो कपल की शादी केवल एक दिन दूर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबिन भट्ट ने अपने बयान में कहा, 'मुझे शादी की तारीख में किसी बदलाव या किसी सुरक्षा मुद्दे की जानकारी नहीं है. न ही मुझे तारीख पोस्टपोन होने के बारे में सूचित किया गया है. जहां तक ​​मुझे पता है, उनकी शादी तय कार्यक्रम के हिसाब से 14 अप्रैल को हो रही है और यह निश्चित रूप से 20 अप्रैल को नहीं है'.

इधर शादी की डेट्स की कश्कमश के बीच आलिया-राणबीर की रस्में शुरू हो गई हैं. नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर की फोटोज़ सामने आई हैं जिसमें  दोनों सजधजकर वैन्यू पर जाती दिख रही हैं.






कड़ी सुरक्षा के बीच होगी आलिया-रणबीर की शादी, प्राइवेसी का ध्यान रखने के लिए उठाया ये कदम!