आलिया भट्ट और रणबीर  कपूर की शादी की फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहे हैं. इन फोटोज़ और वीडियो में कपूर और भट्ट परिवार जश्न में डूबा नज़र आ रहा है. इसी बीच दोनों के संगीत के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें आलिया खूब एंजॉय करती दिख रही हैं. हालांकि इन वीडियो में आलिया, रणबीर का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन दोनों की खुशी साफ ज़ाहिर हो रही है.



वीडियो में रणबीर सफेद कुर्ते पायजामे के साथ लाल जैकेट में दिख रहे हैं तो वहीं आलिया ने भी लाल रंग का  अनारकली सूट पहना हुआ है और दोनों मलाइका अरोड़ा-शाहरुख खान के सुपरहिट सॉन्ग 'छैया छैया' पर रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं. देखें वीडियो.






जमकर नाचे करण-आलिया... 
इसके अलावा संगीत सेरेमनी का एक और अनसीन वीडियो सामने आया है जिसमें आलिया भट्ट अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के चर्चित सॉन्ग 'राधा तेरी चुनरी' पर करण जौहर के साथ डांस करती दिख रही हैं. करण, आलिया को अपनी बेटी मानते हैं और बेटी की शादी की खुशी करण के चेहरे पर साफ दिख रही है. देखें वीडियो.






मां ने लिखा भावुक पोस्ट...
बेटी की शाद के बाद आलिया भट्ट की मां सोनी राज़दान ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में जहां सोनी अपनी बेटी को दुआएं दे रही हैं तो वहीं रणबीर कपूर को बेटा बनाकर उनका स्वागत कर रही हैं. अपने पोस्ट में सोनी राज़दान ने बेटी-दामाद की एक वेडिंग फोटो शेयर की है जिसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'वो कहते हैं आप जब बेटी खोते हैं तब बेटा पाते हैं. मैं कहती हूं हमने एक शानदार बेटा पाया है. एक प्यारा परिवार .. मेरी प्यारी खूबसूरत बेबी गर्ल हमेशा हमारे साथ है. रणबीर और आलिया मैं आपके लिए ढेर सारा प्यार, प्रकाश और खुशियों की दुआ करती हूं. आपकी प्यारी मां'. सोनी राज़दान के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट कर पॉवर कपल को शादी की बधाई दी है.






Alia Ranbir Wedding : 7 नहीं सिर्फ 4 फेरे लेकर रणबीर की पत्नी बनी हैं आलिया भट्ट, जानें क्यों?