बी-टाउन के लव बर्ड्स आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अक्सर कपल गोल्स देते नजर आते हैं. चाहे बात रणबीर का आलिया को फिल्मी अंदाज में सबके सामने प्रपोज करना हो, या फिर बुरे वक्त में आलिया का रणबीर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना हो. दोनों कपल्स के लिए एक इंस्पिरेशन हैं. आलिया भट्ट ने सबके सामने किया था रणबीर कपूर को प्रपोज जिसे देख रणबीर कपूर काफी शर्माते हुए नज़र आए थे. आलिया भट्ट रणबीर के लिए अपने प्यार को कई बार जग जाहिर करती हुई नज़र आई है.

आपको बता दें, आलिया भट्ट ने एक अवार्ड शो के दैरान स्टेज पर जाकर अपने प्यार का इज़हार किया था और कहा था कि, ‘आज की रात प्यार के नाम मेरे सबके करीब रहने वाले और मेरे लिए बहुत स्पेशल आई लव यू रणबीर.’ जैसे ही आलिया ने सबके सामने अपना प्यार इजहार किया रणबीर कपूर का चेहरा खुशी से लाल हो गया था और रणबीर शर्माते हुए नज़र आए. ये पल सच में रणबीर कपूर के काफी क्यूट था. हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी- अपनी फैमली के साथ न्यू ईयर भी सेलिब्रेट करते हुए नज़र आए थे.

वहीं रणबीर और आलिया पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अपने रिलेशनशिप को पब्लिक करने के बाद दोनों को अक्सर एक-साथ पार्टीज और वेकेशंस पर स्पॉट किया जाता है. दोनों की खूबसूरत जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. इसी के साथ दोनों आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगे. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म इसी साल 04 मार्च 2021 में रिलीज होगी.