आलिया भट्ट और रणबीर कपूर  की शादी इन दिनों मनोरंजन की दुनिया की सबसे रोमांचक खबर बनी हुई है. आलिया-रणबीर भले ही अपनी शादी कन्फर्म ना करें, लेकिन उनके करीबियों ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रणबीर-आलिया की शादी के वेन्यू से लेकर मेन्यू तक तमाम तरह  की जानकारियां लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इसी बीच ये खबर भी सामने आ गई है कि शादी में एक्ट्रेस की सुरक्षा  कौन करने वाला है. आलिया के बॉडीगर्ड  बनने जा रहे राहुल भट्ट ने कपल की शादी को कन्फर्म कर दिया है साथ ही बताया है कि वो एक्ट्रेस के बाउंसर होंगे.


दरअसल, राहुल भट्ट आलिया के सौतेले भाई हैं जो शादी में अपनी बहन के रक्षक होंगे. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए राहुल ने कहा, 'हां ये शादी हो रही है और मुझे भी न्यौता दिया गया है. मैं भी शादी में होऊंगा हालांकि मैं सिंगिग या डांस नहीं कर रहा हूं. मैं प्रोफेशनल जिस इंस्ट्रक्टर हूं तो मैं वहां आलिया का बाउंसर होऊंगा.मैं शादी में उनका रक्षक बनूंगा.'


'इतनी कम उम्र में आलिया ने जो हासिल किया है, उसे देखकर मैं सच में बहुत खुश हूं.  उसे सच्चा प्यार मिला है जो कि आजकल मौजूद ही नहीं है.सही उम्र में, वह सही चुनाव कर रही है.' राहुल के अलावा आलिया भट्ट के चाचा ने इन दोनों की शादी की खबरों पर मुहर लगा दी है.रॉबिन भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की असल तारीख बताई है. रॉबिन भट्ट ने शादी का पूरा शेड्यूल बताते हुए कहा है कि, शादी 14 अप्रैल को होगी. आलिया की मेहंदी सेरेमनी एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को होगी. आलिया के चाचा ने ये भी खुलासा किया कि कपल बांद्रा स्थित आरके हाउस में पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. आरके हाउस का नाम 'वास्तु' है. यहां इस रणबीर का माता पिता यानी ऋषि कपूर और नीतू कपूर की भी शादी हुई थी.