Alia Bhatt Auditions: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student Of The Year) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. आलिया भट्ट (Alia Bhatt Movie) ने करण जौहर (Karan Johar Movie) की फिल्म से एंट्री करने के बाद इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वरुण धवन (Varan Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​के साथ उन्होंने अपने डेब्यू फिल्म में शनाया सिंघानिया का किरदार निभाया था. फिल्म में अपने इस किरदार को निभाकर आलिया ने सभी का दिल जीत लिया. क्या आप जानते हैं कि आलिया के लिए ये किरदार निभाना बिल्कुल भी आसान नहीं था?



'राज़ी' की एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बड़े पर्दे पर आने से पहले यानी की करण जौहर की फिल्म में काम करने के लिए 400  लड़कियों के साथ एक लंबे ऑडिशन से गुजरना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आलिया फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं, लेकिन निर्माता एक नए चेहरे की तलाश में थे. एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक ने बताया कि, ‘टीम ने मुंबई और बाकी शहरों में कुल 400 लड़कियों का ऑडिशन लिया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वो निरंजन अय्यर थे जिन्होंने निर्देशक महेश भट्ट की बेटी को मौका देने के लिए कहा था क्योंकि वो ऑडिशन देने वाली लड़कियों में से एक थीं और बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो इस भूमिका के लिए फिट हो सकती हैं.



हालांकि, जब आलिया ऑडिशन के लिए आई थीं तब वह सिर्फ 18 साल की हुई थीं और इस भूमिका के लिए उन्हें अधिक वजन वाला माना गया था. आलिया को अगले 3 महीनों के लिए अपने वजन को घटाने के लिए कहा गया था और ये भी कहा गया था कि उनको खुद पर काम करना होगा. आलिया ने अपना फिल्मी करियर बनाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की और शूटिंग में वो एकदम फिट एंड फाइन दिखाई दीं.


वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', 'आरआरआर', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'डार्लिंग्स' में दिखाई देंगी. इसी के साथ वो करण जौहर की फिल्म 'तख्त' का भी हिस्सा हैं.