Alia Bhatt को बड़ी बहन होने की धौंस दिखाती थीं शाहीन भट्ट, कर देती थीं बाथरूम में लॉक, जानें दोनों के बचपन से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा
एबीपी न्यूज़ | 11 Jan 2021 11:41 PM (IST)
आलिया छोटी हैं और उनसे बड़ी हैं शाहीन भट्ट. दोनों नें बहुत ही प्यार है और ये उनकी तस्वीरों से दिखता भी है लेकिन आलिया के मुताबिक शाहीन हमेशा बड़ी बहन होने की अकड़ दिखाती रही हैं.
source - instagram
कहते हैं भाई बहन का रिश्ता जितना प्यार भरा होता है उतना ही अजीबो गरीब भी. पल में लड़ाई तो पल में एक साथ नज़र आ जाते हैं. साथ में रोते हैं साथ में हंसते हैं. ये रिश्ता है ही ऐसा. चाहे कोई आम आदमी हो या फिर कोई सुपरस्टार हर कोई अपने भाई बहनों से एक स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करता है. ऐसी ही प्यारी सी कैमिस्ट्री देखने को मिलती है आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और उनकी बहन शाहीन भट्ट(Shaheen Bhatt) में. सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करने के साथ साथ दोनों ने अपने बचपने के बारे में भी खूब बातें की हैं. शाहीन बड़ी बहन होने की दिखाती थीं धौंसआलिया छोटी हैं और उनसे बड़ी हैं शाहीन भट्ट. दोनों नें बहुत ही प्यार है और ये उनकी तस्वीरों से दिखता भी है लेकिन आलिया के मुताबिक शाहीन हमेशा बड़ी बहन होने की अकड़ दिखाती रही हैं. खासतौर से बचपन में. जब आलिया शाहीन की कोई बात नहीं सुनती थीं या फिर झगड़ती थीं तो शाहीन उन्हें बाथरूम में लॉक कर देती थीं.अक्सर रोने लगती थीं आलियावहीं शाहीन की मानें तो जब भी आलिया के मन मुताबिक चीज़ें नहीं होती थीं तो वो रोने लगती थीं. और अपनी बात मनवाने की कोशिश करती थीं. आज भी दोनों के बीच ऐसा ही बॉन्ड देखने को मिलता है. और ये बॉन्ड समय के साथ और भी मजबूत होता जा रहा है. दोनों बहनें अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करती हैं और हर खास मौके पर साथ नज़र आती हैं. महेश भट्ट और सोनी राज़दान की बेटियां हैं दोनोंआलिया और शाहीन महेश भट्ट और सोनी राज़दान की बेटियां हैं. शाहीन भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन आलिया इस वक्त इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वहीं आलिया की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वो ब्रह्मास्त्र में नज़र आने वाली हैं. जिसमें उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी होंगे. साथ ही अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. इसके अलावा आलिया गंगुबाई काठियावाड़ी में दिखेंगी. वो टाइटल रोल प्ले कर रही हैं. ये भी पढ़ें ः