बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैंस का इंतजार आज खत्म हो गया है. उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. हर किसी को आलिया का अंदाज पसंद आ रहा है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के कुछ सवालों के जवाब दिए. आलिया के फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे थे. आलिया ने कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं.
आलिया ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके अपने फैंस से सवाल पूछने के लिए कहा था. जिसके जवाब उन्होंने बीते दिन वीडियो शेयर करके दिए हैं. फैंस ने ज्यादातर सवाल गंगूबाई काठियावाड़ी से जुड़े हुए पूछे हैं.
गंगूबाई स्टाइल में ट्रोल्स को दिया जवाबएक फैन ने आलिया से पूछा कि गंगूबाई अपने अंदाज में ट्रोल्स को कैसे जवाब देतीं. इस पर आलिया ने कहा- अगर गंगू को कहना होता, आलिया को नहीं तो वह कहती- हिम्मत है तो मुंह पर आके बोल ना. बस यही बोलती वो.
ट्रैवल के दौरान ये चीज रखती हैं साथआलिया को ट्रैवल का काफी चौक है. समय मिलने पर वह ट्रिप्स पर जाती रहती हैं. आलिया से पूछा कि ऐसी क्या चीज है जिसे वह ट्रैवल करते समय हमेशा अपने पास रखती हैं. इस पर आलिया ने कहा कि मैं अपना तकिया हमेशा साथ रखती हूं.
गंगूबाई का फेवरेट गानाआलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में कई गाने हैं मगर उनका इस फिल्म से फेवरेट गाना मेरी जान है. इसे गाने की शूटिंग और भी कई चीजों की वजह से ये गाना फेवरेट है.
गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो ये फिल्म हुसैन जैदी की फिल्म माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर आधारित है. फिल्म में आलिया के साथ शान्तुन माहेश्वरी, सीमा पहवा, विजय राज सहित कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की मां को हुआ था कैंसर, मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए एक्टर हुए इमोशनल