वेबसीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ (Mirzapur) में गुड्डू भईया के अपने किरदार से घर-घर में फेमस हुए अली फज़ल (Ali Fazal) ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. यह खुलासा क्या है इसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे. पहले बता दें कि वेबसीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ ओटीटी पर रिलीज हुई अब तक की सबसे पॉपुलर वेबसीरीज में से एक है. साल 2018 में रिलीज हुई इस सीरीज में एक से बढ़कर एक किरदार नजर आए थे, जिनमें कालीन भईया से लेकर मुन्ना भईया तक शामिल थे. इसी वेबसीरीज की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा अली फज़ल ने सुनाया है.
दरअसल, अली फज़ल हाल ही में एक चैट शो में पहुंचे हुए थे इस दौरान उनसे पूछा गया कि लाइफ का कोई ऐसा वाकया है जिसे आप सिरे से भूलना चाहते हैं ?. इस सवाल का जवाब देते हुए अली ने कहा था कि, ‘ मिर्ज़ापुर की शूटिंग के दौरान मैं थोड़ा सनकी सा हो गया था, मुझे आज भी याद है पहले सीजन की शूटिंग के दौरान मैं तीन घंटे वर्कआउट करता था, 14 घंटे हम शूट कर रहे थे, नींद पूरी नहीं होती थी. उन पलों में मुझे ऐसा लगता था कि मैं अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाता था. मैं उस समय को भूलना चाहता हूं’.
ये भी पढ़ें:
हीरो से पीछे नहीं हैं साउथ की टॉप अभिनेत्रियां, Anushka Shetty से Nayanthara तक की करोड़ों में है फीस