मुम्बई: अक्षय कुमार, कटरीना कैफ स्टारर और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज की तारीख एक बार फिर से टल सकती है.


एबीपी न्यूज़ को जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र और देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों और तमाम सिनेमाघरों में लागू इससे संबंधित दिशा-निर्देशों के चलते 'सूर्यवंशी' की तारीख को एक बार फिर से आगे बढ़ाये जाने की पूरी संभावना है. उल्लेखनीय है कि 'सूर्यवंशी को 30 अप्रैल को रिलीज किये जाने का आधिकारिक ऐलान 14 मार्च को रोहित शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर किया गया था.


फिल्म 'सूर्यवंशी से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया, "30 अप्रैल को रिलीज को लेकर फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से 10 अप्रैल से शुरू किया जाना था. कोविड-19 के ताजा हालात, नाइट कर्फ्यू के दौरान नाइट शोज नहीं दिखाये जाने से होनेवाले नुकसान आदि बातों को ध्यान में रखते हुए 'सूर्यवंशी' की रिलीज को टाला जा सकता है और इसे लेकर विचार-विमर्श चल रहा है. मगर इससे जुड़ा कोई भी फैसला 10 अप्रैल के बाद ही लिया जाएगा."


सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से आगे बताया, "फिलहाल फिल्म के मेकर्स ने प्रमोशन से जुड़ी तैयारियों को रोकने के‌ लिए नहीं कहा है. फिलहाल फिल्म के मेकर्स वेट ऐंड वॉच की स्थिति में हैं. अगर अगले चंद दिनों में कोरोना से उपजे हालात काबू में आ जाते हैं तो फिल्म को 30 अप्रैल की तयशुदा तारीख पर ही रिलीज किये जाने का फैसला किया जा सकता है."






सूत्र ने आगे बताया कि तय तारीख पर फिल्म रिलीज करने या नहीं करने का फैसला सभी प्रोड्यूसर्स - रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, करण जौहर और रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार‌ मिलकर लेंगे और फिलहाल स्थित पर नजर रखते हुए ये सभी हड़बड़ी में कोई भी फैसला लेने से बच रहे हैं.


उल्लेखनीय है कि 'सूर्यवंशी' को सबसे पहके साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज किये जाने का ऐलान किया गया था. बाद में सलमान खान की 'राधे' से होनेवाली सीधी टक्कर से बचने के लिए इस फिल्म की तारीख को प्री-पोन कर दिया गया था और फिर ये फिल्म 24 मार्च , 2020 को रिलीज की जानी थी. मगर कोरोना महामारी के चलते ऐसा हो न सका.


उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल को रिलीज होनेवाली अमिताभ बच्चन, इमराम हाशमी, रिया चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'चेहरे' की रिलीज को भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते टाल दिया गया है. कुछ ही दिन पहले, यशराज द्वारा प्रोड्यूस की गई और सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म 'बंटी और बबली 2' की रिलीज डेट को भी टालने का फैसला किया गया है. यह फिल्म 23 अप्रैल को देशभर में रिलीज की जानी थी. रिलीज को टालते हुए इन दोनों की फिल्मों की रिलीज की न‌ई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.