Akshay kumar Tweet: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है और उससे पहले अक्षय कुमार ने रनवे  34 का रिव्यू दे दिया है. जिसे पढ़ने के बाद फैंस और एक्साइटेड हो गए हैं. अजय देवगन ने अपने खास दोस्त अक्षय के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. जिसके बाद अक्षय ने अपने व्यूज शेयर किए हैं.


अक्षय कुमार ने अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी रनवे 34 की खूब तारीफ की है. फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन की परफॉर्मेंस देखकर अक्षय दीवाने हो गए हैं. उन्होंने सभी की खूब तारीफ कर डाली है. 


अक्षय कुमार ने दिया रिव्यू
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया- अभी रनवे 34 देखी. भाई अजय देवगन मचा आ गया कसम से. क्या थ्रिलर है, शानदार वीएफएक्स, बेहतरीन एक्टिंग और डायरेक्शन. अमिताभ बच्चन सर हमेशा की तरह एफर्टलेस और रकुल प्रीत सिंह शानदार.टीम को ढेर सारी बधाई. फिल्म को वो सब मिले, जिसका हक बनता है.






अजय देवगन ने कहा शुक्रिया
अक्षय कुमार के अपने रिव्यू देने के बाद अजय देवगन ने उनका शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट किया- इस सुबह के लिए शुक्रिया अक्षय. रनवे 34 की पूरी टीम आपके प्रोत्साहन के लिए आभारी है.






आपको बता दें अजय देवगन इन दिनों ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप ने हिंदी भाषा को लेकर अपना बयान दिया था. जिसके बाद अजय देवगन ने उन्हें सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर घेरा था.  उन्होंने किच्चा सुदीप को ट्वीट किया था- किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं?  हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन. इसके बाद दोनों की ट्विटर पर बहस छिड़ गई थी.


ये भी पढ़ें: Nidhi Bhanushali Bikini Look: बेहद हसीन लगने लगी हैं तारक मेहता के उल्टा चश्मा की पुरानी सोनू...समंदर किनारे दे रहीं हैं कातिलाना पोजेस


Salim Ghouse Passes Away: सलीम घौस का हार्ट अटैक से निधन, कई फिल्मों में निभा चुके हैं नेगेटिव किरदार