बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज एक सुपरस्टार बन चुके हैं. जो जिस भी फिल्म में काम करते हैं उसका बॉक्स ऑफिस पर हिट होना तय होता है. वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि अक्षय हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों से ज्यादा एक्ट्रेस के साथ अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहते थे. हाल ही में अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें करण जौहर उनसे एक पति के तौर पर उनकी सबसे बुरी आदत के बारे में पूछते हैं.
इस वीडियो को उनके फैंस और दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है. वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. अक्षय कुमार के इस वीडियो अभी तक 11 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो में करण जौहर उनसे पूछते हैं कि एक पति के तौर पर आपकी सबसे बुरी आदत क्या है.
फिर उसके बाद अक्षय कुमार इस सवाल का जवाब देते हुए कहते है कि, ‘जब मैं काम खत्म करने के बाद 6:30 पर घर आता हूं और अपना पजामा पहनता हूं और स्पोर्ट्स देखना शुरू कर देता हूं.’ अक्षय कुमार ने अपने वीडियो में बताया कि उनकी सबसे बुरी आदत घर आने के बाद मैच देखना शुरू कर देना है. इसके साथ ही अक्षय ने ट्विंकल खन्ना के बुक लॉन्च से जुड़ा किस्सा भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब सब लोग बुक लॉन्च में बिजी थे तो मैं मैच का स्कोर देखने की कोशिश कर रहा था.