25 Years of Khiladiyon Ka Khiladi: Bold सीन शूट करने के साथ असल में प्यार कर बैठे थे अक्षय कुमार और रेखा, जानिए पूरी कहानी
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 16 Jun 2021 08:22 AM (IST)
इस फिल्म में रेखा और रवीना दोनों लीड रोल में थी, और इस टाइम अक्षय और रवीना रिलेशनशिप में थे,सब कुछ अच्छा चल रहा था, इस फिल्म में रेखा और अक्षय ने खूब खुलकर इंटीमेट सीन शूट किए और इसके बाद अक्षय और रेखा एक-दूसरे के करीब आने लगे और यही बात रवीना को एक आंख नहीं सुहाई , और इसी वजह से रवीना टंडन और रेखा के बीच भी एक बार लड़ाई भी हुई .
रवीना टंडन, रेखा और अक्षय कुमार (File Photo)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने लंबे करियर में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, लोगों में अक्षय कुमार की फिल्मों को लेकर एक अलग तरह दीवानगी रहती है. अक्षय ने अपने एक्शन के साथ-साथ रोमांस और कॉमेडी से दर्शकों को काफी लुभाया है,ऐसी ही एक फिल्म है 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी.
खिलाड़ियों का खिलाड़ी' वो फिल्म है जो 25 साल पहले रिलीज हुई और सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म में अक्षय का मशहूर रेसलर अंडरटेकर के साथ काफी चर्चित फाइट सीन भी है, जिसने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. इस फिल्म की सिल्वर जुबली पर अक्षय ने अपने पोस्ट में अंडरटेकर के साथ हुई उनकी फाइट सीन की सच्चाई बता दी है उन्होंने कहा कि उस सीन में अंडरटेकर की जगह कोई और था.
आज भी फैंस यही मानते थे कि वह अंडरटेकर ही था जिससे अक्षय ने फाइट की, असल में फिल्म में वह जिस शख्स से लड़े थे, वे असली अंडरटेकर नहीं थे, वह रेसलर ब्रयन ली थे, जिन्होंने फिल्म में अंडरटेकर का रोल निभाया था.
इस फिल्म की रेसलिंग के अलावा बोल्ड सीन और रोमांस को लेकर खूब चर्चा हुई. ये रोमांस अक्षय कुमार और रेखा के बीच था. इस फिल्म में रवीना टंडन भी थीं जो उस समय अक्षय कुमार के साथ रिश्ते में थीं.
इस फिल्म में रेखा और रवीना दोनों लीड रोल में थी, और इस टाइम अक्षय और रवीना रिलेशनशिप में थे, सब कुछ अच्छा चल रहा था. फिल्म में रेखा और अक्षय ने खूब खुलकर इंटीमेट सीन शूट किए और इसके बाद अक्षय और रेखा एक-दूसरे के करीब आने लगे.
और यही बात रवीना को एक आंख नहीं सुहाई. इसी वजह से रवीना टंडन और रेखा के बीच भी एक बार लड़ाई भी हुई.
अक्षय और रवीना दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे लेकिन रेखा की वजह से ऐसा हो न सका. फिल्म में जैसे अक्षय रवीना को छोड़कर रेखा के प्यार में पड़ते हैं बिल्कुल वैसे ही हुआ. रवीना ने दोनों पर नजर रखना शुरू कर दिया था.
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि एक दिन रवीना ने अक्षय को रेखा के साथ रोमांस करते पकड़ा, उसके बाद रवीना ने अक्षय को तो कुछ नहीं कहा, लेकिन रेखा की बेइज्जती करके उन्हें सरेआम शर्मिंदा जरूर कर दिया था.
इसके बाद रवीना ने अपना प्यार बचाने के लिए अक्षय पर शादी का दवाब बनाना शुरू कर दिया लेकिन अक्षय इसे टालते रहे और देखते ही देखते इनका रिश्ता भी टूट गया.
बाद में अक्षय कुमार ने अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से शादी रचा ली तो वहीं रवीना ने अनिल थडानी के साथ अपना घर बसा लिया.