बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अपने रूटीन से तो सभी वाकिफ हैं. साथ ही अक्षय कुमार के साथ फिल्मों में काम करने वाले उनके को-स्टार्स को उनके रूटीन के कारण काफी बदलाव करने पड़ते हैं. जल्दी उठने वाले अक्षय कुमार ने सुबह 5:46 बजे अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' की टीम के साथ वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्मय से स्क्रिप्ट पर चर्चा की. ऐसे में अक्षय कुमार के साथ ये मीटिंग करने के लिए बाकि सब को भी सुबह जल्दी उठना पड़ा.
वीडियो मीटिंग में निर्देशक रंजीत एम तिवारी, लेखक असीम अरोरा, और निमार्ता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और निखिल आडवाणी ने भाग लिया. वीडियो चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए निखिल ने लिखा, "लॉकडाउन में अक्षय कुमार का कुछ नहीं बदला. आखिर 'बेल बॉटम' की स्क्रिप्ट पर चर्चा, सुबह 5:46 बजे हो ही गई." जैकी ने भी ट्विटर पर स्क्रीनशॉट साझा किया.
हाल ही में अक्षय ने फिल्म निमार्ता आर बाल्की के साथ मिलकर भारत सरकार के लिए एक जागरूकता अभियान को शूट किया, इस शूट के दौरान सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया गया है.
फिल्म निर्माता/निर्देशक आर. बाल्की के साथ मुम्बई के जोगेश्वरी इलाके में स्थित कमालिस्तान स्टूडियो में शूटिंग की. यह शूटिंग तीन दिनों तक चली.
कोरोनावायरस महामारी के साथ जारी इस जंग में कई तरह से मदद की. उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये जमा कराए. मुंबई पुलिस फाउंडेशन को दो करोड़ रुपये का सहयोग दिया, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), मास्क और रैपिड टेस्टिंग किट के उत्पादन के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम को भी तीन करोड़ रुपये का सहयोग प्रदान किया.