Saif Ali Khan Kareena Kapoor Affair: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुके हैं. एक्टर की पहली शादी साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई थी. कहते हैं यह शादी सैफ और अमृता ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी. वहीं, सैफ उम्र में भी अमृता से 12 साल छोटे थे. इस शादी से अमृता और सैफ के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 13 साल बाद तलाक लेकर सैफ और अमृता एक-दूसरे से अलग हो गए थे. अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने दूसरी शादी एक्ट्रेस करीना कपूर खान से साल 2012 में की थी. यह किस्सा इसी शादी से जुड़ा हुआ है. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ (Tashan) की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. इस फिल्म में सैफ और करीना के साथ ही अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे. ख़बरों की मानें तो अक्षय कुमार ऐसे पहले एक्टर थे जिसे सैफ और करीना की इस नजदीकी के बारे में पता था.




कहते हैं कि यह बात पता चलते ही कि सैफ और करीना एक-दूसरे को चाहते हैं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सैफ को एक सलाह दे डाली थी. अक्षय ने एक फनी सलाह सैफ को देते हुए कहा था कि, ‘बेबो को केयरफुली ट्रीट करना, वो इंडस्ट्री की एक खतरनाक फैमिली से ताल्लुक रखती है’. 




 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ ने भी तब अक्षय कुमार से कहा था कि वे करीना को संभाल लेंगे. आपको बता दें कि सैफ और करीना दो बच्चों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) के पेरेंट्स हैं.


Mayuri Kango: फ़िल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने नहीं मानी हार, आज इस टॉप की कंपनी में करती हैं काम!


Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े